Trending Now












जयपुर, में न्यू गेट रामलीला मैदान में चल रही राष्ट्रीय स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी के प्रचार प्रसार एवं खादी की बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी तथा मेला आयोजन समिति की अध्यक्ष भारती हरजवानी ने बताया की खादी वस्त्रों के प्रचार प्रसार के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया। फैशन शो में शामिल प्रतिभागियों ने खादी के डिजाइनिंग वस्त्रों को पहन कर रैंप वॉक किया। हरजवानी ने बताया की खादी के वस्त्र आधुनिक के साथ युवाओं की पहली पसन्द बनते जा रहे है। उन्होंने बताया की आगामी दिनों में शहनाई वादन और गायन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सचिव मुलचन्द ने बताया की खादी के वस्त्रों की बिक्री पर राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत की छूट दे रखी है जो 31 दिसंबर तक रहेगी। उन्होंने लोगों से खादी के वस्त्रों को खरीदकर इस छूट का लाभ उठाने की अपील की है। मूलचंद ने बताया की आमजन खादी के वस्त्रों की बढ़चढ़ कर खरीददारी कर रहे हैं। उन्होंने खादी के वस्त्रों की विशेषता बताते हुवे कहा की खादी के वस्त्रों का इस्तेमाल गर्मी और सर्दी दोनो में किया जा सकता है। क्योंकि गर्मी में खादी के वस्त्र ठंडे रहते हैं और सर्दी में गर्म। आपको बतादे की राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा इस वर्ष खादी के वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए 50 प्रतिशत की छूट दे रखी है। ताकि खादी के वस्त्रों की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो जिससे शहर ओर गांव के कतिन बुनकर को रोजगार मिल सके।

Author