
बीकानेर,बाल श्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा कि बाल श्रम से पूरे विश्व मे एक अलग तरह माहौल तैयार हो रहा है जो बच्चो के अधिकारों की पैरवी करता है । तस्करी कर विदेशों में , कम उम्र में इंट भट्टो पर ढाबों पर कम उम्र के बच्चो से मजदूरी करवाना अनैतिक है । कम उम्र में पढ़ाई छोड़ने या स्कूल न जाने की जिद उन्हें इस और धकेलती है व यही अपराध की भी वजह बनती है ।बैद ने आज प्राधिकरण द्वारा रीको एरिया में बाल श्रम न करने दिशा में समझाइश कर जानकारी दी ।