












बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार, बीकानेर एवं राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय हाउसिंग बोर्ड पवनपुरी बीकानेर में आज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का दृढ संकल्प लिया तथा स्वामी विवेकानन्द जी के आदशी को जीवन में उतारने की शपथ भी ली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम कुमार सीलू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वदेशी की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया कि ये न कंपल स्वयं भारतीय उत्पादों का उपयोग करेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक पसंद नहीं, बल्कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है।
व्याख्याता सुनील मिश्रा ने अपने संबोधन में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के जीवन
दर्शन पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का विद्यार्थियों से आध्यान करते हुए कहा कि वे विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करें। उन्होंने कहा, उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए का मंत्र आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक के
विद्यालय की प्राचार्य रचना गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्वदेशी के व्यावहारिक महत्व की जानकारी देते हुए स्वदेशी पर जोर देते हुए बताया कि किस प्रकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से हमारे देश के छोटे उद्योगों और कारीगरों की संबल मिलता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज के वैश्विक दौर में अपनी जड़ों से जुड़ा रहना और अपनी सस्कृति व उत्पादों पर गर्व करना ही सच्ची देशभक्ति है।
शिक्षक नेता रवि आचार्य ने विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के साथ-साथ पारंपरिक मूल्यों को संजोए रखने की सीख देते हुए कहा कि अनुशासन, चरित्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति ही एक विद्यार्थी के जीवन के असली गहने हैं।
संचालन विद्यालय के अरविंद सिंह शेखावत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी मुक्ता तैलंग ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत विचारों के माध्यम से कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से भारत नाता की जय के उद्घोष के साथ देश की प्रगति में अपना योगदान देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
शपथ लेने वाले में नीलम शर्मा, उर्मिला विश्नोई, मोहम्मद रमजान, संतोष पुनिया,मंजू धवल,रामकुमार कासनियां, अरविन्द सिंह शेखावत, सविता राव, विमला मीणा, विभा महर्षि, बसन्त पांडे, रवि आचार्य, विश्वामित्र, श्रवण डूडी, दिव्या, मंजू, आदि सम्मिलित रहे।
