Trending Now












बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जयपुर प्रांत कार्यालय पर शुक्रवार 8 मार्च 2024 को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर लगभग 3 घंटे की विस्तृत वार्ता कर समाधान करवाने का आग्रह किया।

*प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा* ने विभाग में कॉउंसलिंग पद्दति को युक्ति युक्त बनाने के साथ 72 घण्टे पूर्व रिक्त पद दर्शाने, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न,अवकाश के दिन कार्य करने पर क्षतिपूर्ति अवकाश देने,विभागीय जांच के प्रकरणों के निस्तारण हेतु समय अवधि तय करने, एमेसिपी प्रकरणों के लम्बे समय तक बकाया रहने की समीक्षा करवाकर जल्दी निस्तारित करवाने,परिवीक्षा अवधि के अवकाश प्रकरणों की स्वीकृति निदेशालय स्तर से करवाकर बकाया स्थायीकरण प्रकरणों के लिए विशेष अभियान चलाने आदि की मांग की।
*महामंत्री महेंद्र लखारा* ने RGHS नियम संशोधन करने,अधिशेष शिक्षको का समायोजन करवाने, विभाग में लंबित समस्त संवर्गो की बकाया डीपीसी कर रिक्त पदों को अविलंब भरने , सा ज्ञान, वाणिज्य,चित्रकला,कला, शारीरिक शिक्षको की सम्पूर्ण सेवाकाल में न्यूनतम एक पदोन्नति हेतु विचार करने,शिक्षक प्रशिक्षण का पंचांग जारी करने ,TSP से नॉन टीएसपी में शारिरिक शिक्षक, पंचायत शिक्षक को नियमित करने की मांग, वरिष्ठ अध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष के समायोजन की मांग रखी साथ मे संस्कृत शिक्षा में शाला दर्पण को पूर्ण रूप से अपडेट करने हेतु स्कूल लॉगिन,आफिस लॉगिन हेतु NIC से समन्वय करने के आग्रह के साथ साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने एवम प्रतियोगी परीक्षा में 10 अंक के प्रश्न प्रवेशिका 10 वी तक पूछे जाए तथा संस्कृत शिक्षा में नए आयाम स्थापित करने पर चर्चा हुई ।
*उपाध्यक्ष डॉ अरूणा शर्मा* ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने ,RKSMBK की जटिलताओं को दूर कर अन्य विकल्प की बात रखते हुए नवीन क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद स्वीकृत करने एवम नवगठित जिलों में विकल्प के आधार पर जिला परिवर्तन पर वरिष्ठता विलोपित न करने का आग्रह किया।
*प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम* ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अविलंब लागू कर उसी अनुरूप पाठ्यक्रम निर्माण करने ,प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाने एवम राष्ट्र नायकों को पाठ्यक्रम में स्थान देने के सुझाव के साथ ही शिक्षक समस्याओं को तुरंत निस्तारण करने का सुझाव दिया इस पर शिक्षामंत्री जी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी बिंदुओं को ध्यान से सुनते हुए स्टाफिंग पैटर्न, डीपीसी करने, कॉउंसलिंग पद्दति को युक्तियुक्त बनाने,टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजन , शिक्षक प्रशिक्षण पंचांग बनाने के साथ नव गठित जिलों के विषय मे सरकार द्वारा जिलों की समीक्षा के बाद निर्णय करने व वर्तमान प्रकिया को स्थगित करने के साथ अधिकांश बिंदुओं पर सहमति देते हुए अपने अधिकारियों को उक्त सभी समस्याओं को तुरंत निस्तारण हेतु प्रक्रिया में लिए जाने के निर्देश दिए ।
संगठन ने कक्षा 9 की वर्क बुक पर इंग्लैंड के झंडे के चित्र छापने पर आपत्ति जताई इस पर मंत्री जी ने तुरंत निदेशक महोदय को फ़ोनकर जांच के आदेश दिए।
*प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य* ने बताया की ऑनलाइन उपलब्ध सूचनाओं को ऑफलाइन मांगने पर सम्बंधित पर कार्यवाही करने ,RKSMBK की समीक्षा करने,नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद स्वीकृत कर पदस्थापन करने ,समग्र शिक्षा में संदर्भ व्यक्ति, उपनिदेशक एवम अन्य सभी पदों पर साक्षत्कार प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी करने पर सहमति बनी तथा घुमन्तु वर्ग के बालको को शिक्षा मंत्री ने शैक्षिक भृमण करवाने की बात कही जो मन्त्री महोदय की वंचित वर्ग के बालको के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है शिक्षको के स्थान्तरण लोकसभा चुनावों के बाद करने का आश्वासन दिया। संगठन ने बाल गोपाल योजना में विधाथियो के लिए उपलब्ध पाउडर दूध नही पीने की और ध्यान दिलाते हुए इसकी समीक्षा के लिए पूर्व में आग्रह किया था, जिसकी परिणिति में विभाग द्वारा ताजा दूध देने के निर्देश जारी करने पर बच्चो को ताजा दूध उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया तथा साथ ही दूध गर्म करने हेतु हेल्पर की राशि में वृद्धि करने के लिए पुनः स्मरण करवाते हुए आग्रह किया गया जिस पर भी विचार हेतु आश्वस्त किया गया।

Author