Trending Now




बीकानेर,आज बार एसोसिएशन, बीकानेर का एक प्रतिनिधिमण्डल पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज से मिला तथा राजस्थान प्रदेश में वकीलों पर लगातार बढ़ते हुए हमले एवं प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किये जा रहे अभद्र व्यवहार एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबन्ध, न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी पुनः चालू करवाने, यातायात व्यवस्थात सुचारू रूप से करवाने व अधिवक्ताओं की अन्य समस्यों के संबंध में ज्ञापन पेश किया। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने अवगत करवाया कि पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज से बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा व्यक्तिगत रूप से मिलकर उक्त ज्ञापन से संबंधित विषयों पर कार्यवाही करने बाबत् निवेदन किया तथा पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज द्वारा भी बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधि मण्डल को सकारात्मक आश्वासन भी दिया तथा तुरंत पुलिस चौकी सुचारू रूप से शुरू करने एवं कॉन्सटेबल की तैनाती का आश्वासन दिया गया तथा न्यायालय परिसर में बढ़ती असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने एवं त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है तथा यह भी कहा कि बार एसोसिएशन बीकानेर को जब भी प्रशासन की जरूरत होगी प्रशासन हर समय बार एसोसिएशन, बीकानेर के साथ है तथा इसी के साथ न्यायालय परिसर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का भी पूर्णरूप से आश्वासन दिया गया। ज्ञापन पेश करने में बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधिमण्डल में दामोदर शर्मा, कुलदीप शर्मा, करण सिंह तंवर, ओ.पी. हर्ष, विवेक कुमार शर्मा, रविन्द्र बरडिया, अरविंद सिंह शेखावत, गिरीराज सिंह भाटी,अनिल सोनी, सुखाराम दावा, रूपेन्द्र सिंह राठौड़ आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Author