Trending Now

बीकानेर,जयपुर,भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज भाजपा नेता कोजूराम सारस्वत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नव-नियुक्त भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सैनी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कोजूराम सारस्वत ने भूपेन्द्र सैनी को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दीं तथा संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में उनके नेतृत्व की सराहना की।

भेंट के दौरान सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की कार्ययोजना, संगठनात्मक गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों की तैयारी तथा बीकानेर प्रवास सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। डिजिटल क्षेत्र में संगठन की उपस्थिति को और अधिक सशक्त बनाने पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ।

कोजूराम सारस्वत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल आधार समर्पित कार्यकर्ता हैं और संगठन की मजबूती के लिए सभी को मिलकर एक लक्ष्य के साथ कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया व आईटी टीम बूथ स्तर तक संगठन का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सैनी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा संगठनात्मक दक्षता और कार्यकर्ताओें की निष्ठा के कारण निरंतर प्रगति कर रही है। उन्होंने सभी को एकजुटता, सेवा और संगठन को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक में उपस्थित सदस्य

बैठक में सोशल मीडिया सह प्रभारी कश्मीरी धमीजा, आईटी संभाग प्रभारी चैनसिंह राजपुरोहित, जिला संयोजक सुरेन्द्र स्वामी, सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन स्वामी, सह संयोजक नानुराम कुमावत, बीरबल शर्मा, सुखबीर भार्गव, श्रवण सारस्वत, प्रदीप सारस्वत एवं मोहित सारस्वत उपस्थित रहे।

Author