











बीकानेर,बार एसोसिएशन, बीकानेर का एक शिष्ट मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित के नेतृत्व में आज बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता से मिलकर अधिवक्ताओं के लिए काफी समय से लंबित अधिवक्ता कॉलोनी के संबंध में ज्ञापन प्रेषित कर, अधिवक्ताओं के लिए पृथक कॉलोनी की मांग को पुरजोर तरीके से रखा, जिस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं के लिए कॉलोनी का कार्य पर आंतरिक तौर पर विचार किया जा रहा है तथा नियमानुसार इस शीघ्र आगामी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान बार अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित, बार सचिव हेमन्तसिंह चौहान, संयुक्त सचिव गणेश टाक, भंवरलाल विश्नोई, सुखदेव व्यास, त्रिलोक नारायण पुरोहित, रामनिवास विश्नोई, ताराचंद उपाध्याय आदि अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
