Trending Now


श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव जालबसर का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता धर्माराम कुकणा के नेतृत्व में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिलकर दीपावली कि बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही ग्राम
जालबसर से भोमियाजी मन्दिर तक चार किलोमीटर तक सड़क निर्माण की मांग की तथा गाँव की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 2 कक्षा कक्ष बनवाने के लिए भी निवेदन किया जिस पर मंत्री जी ने सकारात्म आश्वासन दिया है उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल में रेखाराम लूखा, धर्मपाल बांगड़वा, जोरा राम धतरवाल रणजीत सिंह राजपूत ,
मोहनराम लुक्का लीछू राम पुनिया , राजूराम लुखा आदि अनेकों नागरिक मौजूद रहे।

Author