












बीकानेर,आज मुख्यमंत्री कार्यालय जयपुर में बीकानेर जिले के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव,अखिल अरोड़ा से मिलकर बीकानेर जिला मुख्यालय पर लंबे समय से गोचर को लेकर चल रहे आंदोलन पर विस्तृत चर्चा हुई । जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जन भावना व संत भावना और गौवंश के हित में अतिशीघ्र उचित समाधान निकालने की बात हुई ।प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई, विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, विधायक जेठानंद व्यास, विधायक ताराचंद सारस्वत, विधायक अंशुमान सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, महामंत्री श्यामसिंह उपस्थित रहे ।
