












बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान परिसर में आयोजित हो रहे बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के दूसरे दिन लोकरंग फाउंडेशन ने वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में युवाओं ने ‘बिजनेस और जॉब’ विषय पर अपने विचारपूर्ण मत व्यक्त किए, जिसमें उद्यमिता और नौकरी के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा हुई।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
– **प्रथम स्थान**: कनिष्का शेखावत (जैन गर्ल्स कॉलेज)
– **द्वितीय स्थान**: खुशी कंवर (आई एम एस, रामपुरिया जैन कॉलेज)
– **तृतीय स्थान**: स्नेहा बिश्नोई (बाफना स्कूल)
– **चतुर्थ स्थान**: संजू कंवर, (डूंगर कॉलेज)
निर्णायक मंडल में कुमार विप्लव, गौरव बिस्सा तथा मनोज बजाज तथा मितेश खत्री ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योतिष आचार्य अनिल पुरोहित, समाजसेवी रामेश्वर बिश्नोई तथा सुरेंद्र कोचर, पिंकी जोशी उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि बिजनेस और उद्योग दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। दोनों मिलकर ही आर्थिक विकास की मजबूत नींव रखते हैं और युवाओं को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं तथा उद्यमशीलता की भावना को जागृत करते हैं।
यह प्रतियोगिता ट्रेड फेयर के उत्साह को और बढ़ाने में सफल रही, जिसमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।
