Trending Now












बीकानेर,आज़ादी का अमृत महोत्सव का अर्थ नए विचारों का अमृत है एक ऐसा महाउत्सव है जिनका अर्थ की स्वतंत्रता की ऊर्जा का अमृत है । मतलब कि क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों की स्वाधीनता का ऐसा अमृत है जो कि हमे सदैव देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। हमारे मन में नए विचारों, नए संकल्पों की क्रांति लाता है। ये उद्गार खनन विभाग बीकानेर के खनिज अभियन्ता राजेन्द्र बलारा ने खेल साईकिलिग की रैली को झण्डा दिखाकर रवानागी अवसर पर कहे। रैली गुरूदेव साईकिलिग सेन्टर से राष्टीय राजमार्ग से विभिन्न गांवों से होते हुए वापिस सेन्टर पहुंची। बलारा ने खिलाडिय़ों को देश की आजादी मे स्वत्रंन्ता संग्राम में शहीद हुए महान व्यक्तियों का जीवन परिचय देकर नमन किया। इस अवसर पर खनन विभाग के अधिकारी महेन्द्र व गणमान्य नागरिक व अन्तर राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाडी और कोच किशन कुमार पुरोहित, शिवरतन, दिलिप कस्वा, किसन कुमावत, उपस्थित थे । इस दौरान खनन अभियन्ता ने खिलाडियों के साथ 30 कि.मी साईकिल चलाकर फिटनेश मन्त्र दिया ।

Author