- जयपुर, जम्मू कश्मीर में रह रहे हिन्दू और कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्या के विरोध में शनिवार को युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि ” जम्मू कश्मीर का माहौल साजिशन खराब किया जा रहा है, वहां रह रहे कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को टारगेट कर हत्या की साजिश रची जा रही है। जम्मू – कश्मीर में पिछले काफी दिनों से चुनाव ना होने के चलते केंद्र की भाजपा सरकार वहां के प्रशासन की व्यवस्था संभाल रही है। जो सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रिपोर्ट करते है। संविधान में संशोधन कर पहले ही केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी और जवाबदेही बढ़ जाती है किन्तु हिंदुओ और कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर केंद्र की भाजपा सरकार की चुपी कई बड़े सवाल खड़े कर रही है।
अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार और भाजपा के तमाम नेता सब हत्याओं पर चुप्पी साधे बैठे है जबकि यह वही लोग है जिन्होंने पूरे देश मे कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को लेकर सत्ता पाने के लिए वोट बैंक की बड़ी राजनीति की थी घर-घर जाकर वोट मांगे थे किन्तु ऐसा लगता है अब भाजपा के लिए सत्ता में बने रहना ही बड़ा धर्म बन चुका है।
अभिषेक जैन ने कहा कि कश्मीर में वर्तमान में टारगेट किलिंग के कारण 1990 वाले हालत उत्पन्न हो गए हैं। सरकार की चुप्पी और नाकामी के चलते कश्मीरी पंडित व गैर कश्मीरी भारी संख्या में पलायन को मजबूर हो रहे है।
जैन ने कहा कि सरकार को हिंदुओ की सुरक्षा के उपाय धरातल पर करने होंगे सिर्फ इस विषय पर फिल्में बना कर कार्य समाप्त नही हो जाता 1990 दशक की घटनाओं पर फिल्में तो बना ली पर उन घटनाओं से सबक नही लिया आज पुनः कश्मीर से हिन्दू पलायन करने पर मजबूर हो गया है। सांप निकल जाने पर लाठी पीटने से कुछ नही होगा। केंद्र सरकार से मांग है की और हत्याओं की प्रतीक्षा न करे अविलम्ब कठोर से कठोर कार्यवाही कर हिंदुओ की रक्षा हो। केवल हिन्दू – हिन्दू के नारे लगाने से हिन्दू सुरक्षित नही रहेगा।