Trending Now




राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की ओर से सेवगों के पंचायत भवन में एक शोक सभा आयोजित कर विमल कुमार भोजक के असामयिक निधन पर और शिव बाड़ी के पंडित रामदेव शर्मा की 22 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सूर्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि जैसे हर सफल पुरुष के पीछे स्त्री का हाथ होता है इसी तरह स्त्री के सफलता के पीछे भी पुरुष का हाथ भी होता है । उन्होंने बताया कि श्रीमती कामिनी भोजक अपने पति के प्रोत्साहन से ही सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रही । शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष र के शर्मा ने कहा कि विमल कुमार भोजक अध्यात्म और संस्कृति से जुड़े व्यक्ति थे । उन्होंने कहा कि पंडित रामदेव शर्मा ने आध्यात्मिक उपासना मंदिर संस्थान का गठन कर सामाजिक चेतना पैदा की और समाज का मार्गदर्शन किया । महासभा के महासचिव संजय शर्मा ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इनके निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है । कार्यक्रम में पुरुषोत्तम लाल सेवक ने कहा कि विमल कुमार भोजक बहुत ही मिलनसार व सरल व्यक्तित्व के धनी थे ऐसे व्यक्तित्व विरले ही मिलते हैं । बैठक में उपस्थित श्रीलाल सेवग, दुर्गादत्त भोजक, महेंद्र शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, अश्विनी सांवलेरा, गिरधर पंडित शर्मा, मूलचंद सेवग सहित अन्य ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी

Author