












बीकानेर,माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर द्वारा परोपकारी कार्यों की श्रृंखला में सराहनीय पहल करते हुए 21 जनवरी को पुष्करणा समाज के ओलंपिक विभाग के कार्यक्रम में कन्याओं को घाघरा सेट वितरित किए गए कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी चयनित कन्याओं को घाघरा सेट के साथ-साथ उनके विवाह का कार्ड भी लिया गया इस सेवा कार्य की मुख्य प्रेरणा मंजुला मोहता इचलकरंजी रही से उन्होंने यह घागरो की बांटने की बेड़ा उठाया जो हमारी समिति सदस्य अंजू लोहिया ने आगे बढ़कर इस काम को पूरी महिला समिति के साथ मिलकर पूरा करने का जिम्मा लिया संरक्षिका किरण झंवर अध्यक्ष मंजू दममानी सचिव चंद्रकला कोठारी प्रदेश अध्यक्ष निशा झंवर जिला अध्यक्ष कंचन राठी के साथ रेखा लोहिया राधा लोहिया श्रेया राठी सपना बगड़ी ज्योति दरगङ सीमा चांडक अंजू लड्ढा संतोष राठी और हेमलता मोहता संगीता बिनानी सॉन्ग और भी महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया समिति के सदस्यों ने भी कुछ साड़ियां घरेलू सामान और और कुछ नगद राशि भी भेंट की है आज कल 25 कन्याओं को सामग्री वितरित की गई है जबकि शेष कन्याओं को आगामी दिनों में सामग्री प्रदान की जाएगी
