Trending Now

बीकानेर,मकान खरीद कर धोखाधड़ी करने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मुकदमा ।

मामला शिवा बस्ती,गंगाशहर निवासी तारादेवी सोनी पत्नी जितेन्द्र कुमार सोनी ने पारीक चौक निवासी पुजा खत्री,पवन खत्री,तोलियासर भैरुजी की गली निवासी दयाल खत्री,रतन मारु, मदन लाल सुथार,विनय शर्मा,मणीशंकर शर्मा व बैंक छोला मंडल के विजय सिंह के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों ने उसके घर में ताला तोड़कर घुसने की कोशिश की। हमारे ऊपर जानलेवा हमला करते है। परिवादिया का आरोप है कि उसके पति ने 32 लाख रुपए में ये घर विक्रय करने का सौदा पवन खत्री से किया था, हम पति-पत्नी उनके बहकावे में आ गये और इनके कहे अनुसार बैंक के लोन के कागजात एवं इकरारनामा पर हस्ताक्षर कर दिये, जिस पर 32 लाख रुपए का लोन पास हुआ। परिवादिया का आरोप है कि षड्यंत्र के अनुसार उन्होंने कहा कि लोन की रकम वरवक्त रजिस्ट्री ही बैंक द्वारा खाते में आती है। तब आरोपियों के कहे अनुसार हमने रजिस्ट्री पूजा खत्री के हक में करवा दी, लेकिन 32 लाख रुपए में से 19 लाख रुपए ही हमें दिये गये और कहा कि शेष रकम बाद में दे देंगे। परिवादिया ने बताय कि इस प्रकार आरोपियों ने षड्यंत्र रचते हुए मकान का बैयनामा अपने नाम से करवा लिया तथा बैंक का लोन आज भी परिवादिया व उसके पति के नाम से बकाया बोल रहा है। जिसके लिए बैंक अधिकारी आए दिन परिवादिया व उसके पति को तंग-परेशान कर रहे है। कोर्ट इस्तगासे के जरिए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Author