
बीकानेर,अक्सर शहर मे कुछ पुरुष युवकों को मुँह पर ढाटा मारकर गाड़ियों पर घूमते हुवे देखा होगा, अक्सर ऐसे लोग ही ज्यादातर लूटपाट, चोरी, मारपीट करते हैँ, जैसा कि पिछली शहर मे हुई अनेक घटनाओ क़े बाद सी सी टी वी कैमरे से ध्यान मे आया हैँ l अभी शहर मे अवैध नशे क़े खिलाफ जिस तरह से अभियान चलाया जा रहा हैँ इसी प्रकार मुँह पर ढाटा मारकर घूमने वालों क़े खिलाफ भी अभियान होना चाहिये, बीकानेर सेवा योजना क़े कार्यकर्ता पदाधिकारी इसमें पूर्ण सहयोग करेंगे ।