Trending Now

बीकानेर,जिले के नापासर थाना व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब का जखीरा पकड़ा है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के अनुसार भारतमाला रोड पर देर रात नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रोका गया जिसकी तलाशी ली तो 242 पेटी देसी शराब पकड़ी गई। पुलिस ने बाड़मेर निवासी दिनेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया है और पिकअप भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे चल रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है। जिसका चालक फरार हो गया है। पकड़े गए आरोपों से पुलिस पूछताछ कर रही है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह अवैध शराब वह कहां से लाया। कार्यवाही करने वाली टीम में डीएसटी के एएसआई रामकरण, हैड कानि अब्दुल सतार, योगेंद्र, महावीर, कानि देवेन्द्र ओर करणपाल शामिल रहे।

Author