










बीकानेर,जयपुर रोड़ हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत व 17 यात्री घायल हो गए। घटना नापासर थाना क्षेत्र के रायसर की है। हैड कांस्टेबल मूलाराम ने बताया कि लोक परिवहन की बस पीछे से ट्रक में पीछे जा घुसी। हादसा उस वक्त हुआ जब बस ओवरटेक कर रही थी। लोकपरिवहन की यह बस श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की तरफ आ रही थी।
भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 17 घायल हो गए। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।
घायलों में 4-5 गंभीर बताए जा रहे हैं। घायलों की पहचान पूनम, राकेश, हिमांशु, भीम सिंह, बर्मा देवी, भूमिका, लक्ष्मी देवी, सुशीला, प्रवीण, नैतिक, नरेश, इब्राहिम, शिव करण, दिनेश, जगदीश, महावीर व अंकिता के रूप में हुई। हादसा लोक परिवहन की लापरवाही से हुआ बताते हैं। ट्रक ड्राईवर पुलिस को मौके पर नहीं मिला।
