Trending Now


 

 

बीकानेर,आज स्व संतोष देवी बिजारणियां निवासी साधासर की प्रथम पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में , नर्सिंग ऑफिसर राजेन्द्र बिजारणियां ने बताया कि स्व संतोष देवी के सुपुत्र कानाराम , बीरबल , मालाराम बिजारणियां की इच्छा थी कि माताजी की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर लगाया जाए , अचानक ही प्रोग्राम बना , डॉ कालूराम जी ने बताया कि गांव साधासर के युवा साथी आज आए ओर 55 यूनिट का रक्तदान हुआ , रक्तदान किए हुवे युवाओं को प्रमाण पत्र कांग्रेस देहात के महिला जिला अध्यक्ष शान्ति देवी बेनीवाल एवं आरएलपी के नेता विजयपाल बेनीवाल ओर बीजेपी के वार्ड नंबर 11 के पार्षद विकाश सियाग ने वितरण किया गया , गांव के युवाओं को ब्लड डोनेशन करने का जोश हैं एवम् रक्तदान के साथ साथ पौधा रोपण एवं वितरण किया गया, अगली बार इससे भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे , सभी को बहुत बहुत बधाई !!

Author