
बीकानेर,आज रहमते दो आलम हजरत मुहम्मद स.अ.व. की विलादत के मौके पर जमीअत उलमा-ए-हिन्द की स्थानीय शाखा की जानिब से मदरसा रहमानिया सुलेमानिया में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जमीअत उलमा ए हिन्द, बीकानेर शाखा के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि हमारे रक्तदान शिविर का मक़सद लोगो की जान बचाना है, और इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल है,* क़ासमी के मुताबिक़ आज के शिविर में 243 डोनर्स ने रक्तदान किया है, क़ासमी ने बताया कि आज के शिविर में डॉक्टर मोहम्मद अबरार पंवार, डॉक्टर वीर बहादुर मेघवाल, डॉक्टर अरुण भारती ,डॉक्टर महबूब दाऊदी, डॉक्टर मंजूर हसन,डॉक्टर बी.एल.मीणा,बीजेपी शहर अध्यक्ष विजय आचार्य सहित आदि लोग मौजूद थे।