Trending Now












बीकानेर भारत विकास परिषद मीरा शाखा बीकानेर के तत्‍वावधान में 11 जून को रक्‍तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

मीरा शाखा की रीजनल सचिव शशि चुग, प्रांतीय महिला प्रभारी डॉ. दीप्ति वाहल शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल एवं ललिता कालरा ने शिविर में अधिकाधिक रक्‍तदाताओं को शामिल होने की अपील की है।
मीरा शाखा की सचिव छवि गुप्ता के अनुसार, शिविर का आयोजन सुबह साढे नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक एक्‍स–रे गली स्थित संभव हॉस्‍पीटल में किया जाएगा।
रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है । जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है । ब्लड डोनेट करने के बाद 24 घंटे में वापस शरीर में उतना ही ब्लड बन जाता है । बशर्ते आप खानपान सही रखें । रक्तदान करते वक़्त आपके खून में पाँच तरह की जॉंच भी होती है ।
खून देने से आप तीन ज़िन्दगी बचा सकते है ।
इसलिए सब से अनुरोध है कि इस शिविर में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए लायें !

Author