
बीकानेर,हज़रत इमाम हुसैन (रजि) की याद में मोहल्ला दमामीयान में हलीम की बड़ी देग चढ़ाई गई। सात अनाज से बनाए परंपरागत हलीम पर हाफिज कारी नईमुद्दीन जामी ने फातेहा पढ़ी और मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की। फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी, अलीमुद्दीन जामी, कलीमुद्दीन जामी, मोइनुद्दीन जामी, वसीमुद्दीन, समीउद्दीन, अजमल हुसैन ने सामूहिक दुआ की।