Trending Now












बीकानेर,कला ओर कलाकार का कोई दायर नहीं होता वो अपनी कला के ज़रिए अमर हो जाते है उनकी कला ओर बनाई गयी कलाकृतिया जन्मो जन्मांतर तक रहती है ओर लोगों को कुछ ना कुछ सिखाती है ऐसे में एक कलाकार के नाम से बनने वाले कला ओर संस्कृति केंद्र को लोग याद रखते है बीकानेर से पूरी दुनिया में मोर्डन आर्ट में नाम करने वाले कलाकार श्रीगोपाल व्यास को याद में अब शहर में एक बड़ा कला ओर सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाएगा जिसकी घोषणा बीकानेर की मेयर सुशीला कँवर ने अपने 2022-23 के बजट के दौरान की है जहा गजनेर रोड स्थित उनके निवास के पास निगम की स्वामित्व वाली भूमि पर इस केंद्र को बनाया जाएगा जिसके भीतर लोग कलाकार श्रीगोपाल व्यास की जीवन ओर उनकी कला को नज़दीक से देख पाएँगे वही इसी के साथ इस केंद्र पर बच्चों को प्रशिक्षण भी दिए जाएँगे ताकी कलाकार श्रीगोपाल व्यास द्वारा की गयी कला को आगे बढ़ाया जा सके।

कलाकार श्रीगोपाल व्यास का कला का सफ़र 50 साल से भी अधिक का रहा है ऐसे में दुनिया के कई देशों के साथ देश के दर्जनो शहरों में व्यास के पेंटिंग की प्रदर्शनिया लग चुकी है वही दुनिया के बड़े कलाकारों एक साथ भी श्रीगोपाल व्यास अपनी कला का नमूना पेश कर चुके है वही प्रदेश सरकार द्वारा भी कला के छेत्र में बेहतरीन कार्य को लेकर व्यास को सम्मानित किया जा चुका है बीकानेर में किए गए कला महोत्सव ओर दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कलाकार एंजो मरीनो के साथ भी कलाकार ने कई बड़े कार्यक्रम कर दुनिया में अलग पहचान बनाई है आज लोग श्रीगोपाल व्यास की कला को याद कर रहे है ओर उनके द्वारा लिए गए कामों को सरहाना कर रहे है वही कला जगत में भी इस केंद्र की घोषणा के साथ ख़ुशी की लहर है ।

Author