बीकानेर,राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नये शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में 71 नये महाविद्यालय खोलेगी. राज्य सरकार ने नए कॉलेजों में 1491 नए पदों के लिए स्वीकृति जारी की है।प्रत्येक महाविद्यालय में प्राचार्य सहित 21 नये पद सृजित किये गये हैं। लेकिन ये नए पद सोसायटी के नियंत्रण में रहेंगे। मतलब इन पदों को विद्या संभल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी से भरा जाएगा।
दूसरी ओर, राज्य में वर्तमान में चल रहे 279 कॉलेजों में से 87 प्रतिशत से अधिक में प्राचार्य नहीं हैं। बिना प्राचार्य के कॉलेज ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। स्थिति यह है कि नोडल प्राचार्य के पास चार-चार महाविद्यालयों का अतिरिक्त प्रभार है। वहीं 13 फीसदी कार्यरत प्राचार्यों में से कुछ 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके बावजूद कॉलेजों को स्थायी प्राचार्य उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। जबकि सोसायटीज एक्ट के तहत साल दर साल नए कॉलेज खोले जा रहे हैं। राज्य सरकार ने नए कॉलेज भवनों के निर्माण के लिए प्रत्येक कॉलेज को 4.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। लेकिन कई कॉलेज जो पहले से चल रहे हैं उन्हें अभी तक अपना भवन नहीं मिला है। कॉलेजों के लिए स्कूलों में ही कमरे आवंटित कर दिए गए हैं।