बीकानेर,शहर के तीन एकड़ क्षेत्र में बीकानेर की स्थापना करने वाले महाराजा राव बीकाजी का पैनोरमा बनाया जाएगा। इसके लिए बीकाजी की टेकरी या मोहतसराय में जमीन तय की जाएगी।बीकानेर के संस्थापक और प्रथम महाराजा राव बीकाजी का पैनोरमा बनाया जाएगा, जो ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी होगा। इसमें शिलालेखों, मूर्तियों और चित्रों के माध्यम से राव बीकाजी की पूरी जीवनी दिखाई जाएगी।
राजस्थान हेरिटेज प्रमोशन अथॉरिटी ने इसके लिए तीन एकड़ जमीन की जरूरत जताई है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौर ने यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा को पत्र लिखकर तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। पैनोरमा में एक भवन बनाया जाएगा जिसमें पत्थरों, शिलालेखों, मूर्तियों, रेशों के माध्यम से राव बीकाजी के बचपन से लेकर अंत तक की मुख्य विशेषताओं को जीवंत किया जाएगा। दृश्यों को रीक्रिएट किया जाएगा। स्थानीय लोग, इतिहास प्रेमी और पर्यटक बीकाजी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। पैनोरमा अथॉरिटी बनाई जाएगी, जिस पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बीकानेर में यह दूसरा पैनोरमा होगा। इससे पहले देशनोक में करणी माता का पैनोरमा बनाया गया था।