Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने जोर आजमाइश तेज कर दी है जहां बीजेपी ने हाल में अपने प्रदेश मुखिया की कमान नए चेहरे को सौंपी है वहीं कांग्रेस ने अब प्रदेश की जनता का मन टटोलने का मन बना लिया है.

इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा चार दिनों के राजस्थान दौरे पर निकल रहे हैं जहां इन तीनों नेताओं का दौरा 28 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेगा. बताया गया है कि इस दौरान सातों संभागों में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक होगी जिसमें कांग्रेस के सभी नेता और जिला कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं राजस्थान कांग्रेस अडानी मामले और राहुल गांधी के समर्थन में कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे. जानकारी के मुताबिक बीकानेर में 28 मार्च को सुबह 11 बजे और दोपहर 3 बजे जोधपुर में बैठक होगी. वहीं संगठन की ओर से आखिरी बैठक जयपुर में रखी गई है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पिछले कई दिनों से कांग्रेस की रणनीति को तेज करने में लगे हुए हैं.

क्या है गहलोत-रंधावा-डोटासरा का कार्यक्रम

दरअसल राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 मार्च को 11 बजे बीकानेर में बीकानेर संभाग के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें और इसके बाद दोपहर में 3 बजे जोधपुर में जोधपुर संभाग की बैठक रखी गई है.

वहीं 29 मार्च को दोपहर 3 बजे उदयपुर और 31 मार्च को सुबह 11 बजे कोटा, दोपहर 3 बजे अजमेर और इसके बाद 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे भरतपुर और दोपहर में 3 बजे जयपुर में आखिरी संभाग स्तरीय बैठक रखी गई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के सातों संभागों में सभी कार्यकर्ताओं से तीनों नेता चुनावी तैयारियों को लेकर फीडबैक लेंगे.

चुनावी तैयारियों को कांग्रेस की धार

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के तीन नेताओं के इन संगठनात्मक दौरे में चुनाव को लेकर फीडबैक लेने के साथ ही बजट और जिलों की घोषणा के बाद पहली बार पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री सीधे कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. इस बैठक में संभागों के सभी कांग्रेस के वर्तमान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष और विधायक के अलावा नगर निकायों के जनप्रतिनिधि सहित कई कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Author