Trending Now












बीकानेर,बीकानेर जिले के बज्जू, छतरगढ़,खाजूवाला, लूणकरणसर, नेखा, पूगल के 53 गांवों में मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू हो गया है. ये वो गांव हैं जहां अभी तक किसी कंपनी का मोबाइल टावर नहीं लगा है.

ऐसे में यहां टावर लगने के बाद नेटवर्क की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही सब्सक्राइबर्स को 4जी और 5जी सेवाएं मिलेंगी। प्रत्येक टावर लगाने पर करीब 40 लाख रुपये खर्च होंगे। इस काम को नौ माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक मार्केटिंग इंद्र सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं इस साल देश में 4जी और 5जी सेवा शुरू करने के लिए एक लाख बीटीएस ज्ञानी बेस्ट ट्रांस रिसीवर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि नई सेवा शुरू की जा सके। बीकानेर में वर्तमान में 355 टावर लगे हैं। बीएसएनएल समेत तमाम कंपनियों के 23.50 लाख उपभोक्ता हैं। उन्होंने बताया कि 4जी साइट शुरू करने के लिए पंजाब के फिराजपुर में साइट की टेस्टिंग के साथ शुरुआत हो चुकी है.

Author