Trending Now












बीकानेर,अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में ,तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर की अध्यक्ष प्रेम नवलखा व मंत्री अंजू बोथरा के मार्गदर्शन में 31 मार्च से ‘श्री उत्सव’ का आयोजन होने जा रहा है। इसमें विभिन्न राज्यों की महिला कारोबारी बेहद ही आकर्षक एवं क्वालिटी उत्पादों की विस्तृत रेंज लेकर आ रहीं हैं। आयोजन से जुड़ी राखी चौरडिया ने बताया कि पिछले मेलों के शानदार अनुभव व जबरदस्त डिमांड के चलते एक बार फिर से बीकानेर के उप नगर गंगाशहर में नोखा रोड स्थित हंसा गेस्ट हाउस में ‘श्री उत्सव’ आयोजित करने जा रहे हैं । एक अप्रैल तक चलने वाले इस दो दिवसीय ‘श्री उत्सव’ का शुभारंभ 31 मार्च को सुबह 10 बजे से होने जा रहा है। श्री उत्सव की इंचार्ज शांता भूरा व प्रतिभा सेठिया रहेगी। इस दौरान मेले के पोस्टर का विमोचन रविवार देर शाम संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया। विमोचन अवसर पर प्रेम नवलखा, अंजू बोथरा, शांता भूरा, राखी चौरडिया व प्रतिभा बैद मौजूद रही। चौरडिया ने बताया कि मेले में बीकानेर के साथ बैंगलुरू, दिल्ली, सूरत, चंडीगढ़, जोधपुर, जयपुर, राजसमंद, ब्यावर आदि शहरों से कारोबारी स्टॉल्स लगाएंगी। श्री उत्सव में क्लोथिंग, फुटवियर, होम केयर प्रोडक्ट्स, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक्स आदि उत्पादों की 50 के करीब स्टॉल्स लगेगी। बुकिंग सभी के लिए खुली हैं और स्टॉल बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 6350520563 पर संपर्क किया जा सकता है।

Author