Trending Now




बीकानेर,सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठाैड़ रविवार काे खाजूवाला 114 बटालियन का निरीक्षण करते हुए रात काे खैरुवाला पहुंचे। उन्हाेंने तारबंदी का बारीकी से जायजा लिया। उसके बाद वे सतराना चले गए। जवानाें काे हर क्षण अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। निरीक्षण के दाैरान सिविक एक्शन प्राेग्राम के दाैरान विलेज डिफेंस कमेटी काे भी एक्टिव किया। कमेटी के सदस्याें काे बीएसएफ की कैप और जैकेट दी, जिससे वे अलग से ही पहचाने जा सकें। बीएसएफ बटालियन मुख्यालय में उन्हें अब यह ड्रेस पहनकर ही आना हाेगा।

वर्चुअल कॉल से पंजाब तस्करों के संपर्क में है पाकिस्तानी तस्कर पाकिस्तान में हेराेइन तस्कराें की सक्रियता काे देखते हुए सभी सीमा चाैकियाें पर एंटी ड्राेन गन काे अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी सभी सीमा चाैकियाें पर इस तरह की गन तैनात नहीं की जा सकी है। श्रीगंगानगर सीमा से सटी चाैकियाें पर एंटी ड्राेन गन तैनात हैं, जहां आए दिन हेराेइन तस्करी की घटनाएं हाे रही हैं। पाकिस्तानी तस्कर आसिफ वर्चुलअ काॅल के जरिए पंजाब के तस्कराें के संपर्क में हैं। आठ मार्च की रात केके टिब्बा सीमा चाैकी के पास करीब 12 कराेड़ रुपए की हेराेइन पाक से ड्राेन के जरिए भेजी गई थी। इसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहा है। इस मामलाें में अब तक चार तस्कर पकड़े जा चुके हैं।

Author