Trending Now




बीकानेर,मादक पदार्थ तस्करों और सप्लायरों की धरपकड़ के लिये चलाये गये ऑपरेशन वज्र के तहत पूगल पुलिस ने गुरूवार की रात इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक से डेढ किलो डोडा पोस्त बरामद कर चालक और परिचालक को हिरासत में लिया। सीआई पूगल विकास विश्रोई ने बताया कि इलाके में आरडी ६८६ पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने मिनी ट्रक को रोक कर उसकी तलाश ली तो कैबिन में रखा डेढ किलो डोडा पोस्त बरामद हो गया। पुलिस ने इस कार्यवाही में ट्रक को जब्त कर उसके चालक गजेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र शैतान सिंह निवासी चार केएम खाल अनूपगढ और परिचालक रघुवीर सिंह पुत्र रूप सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। कार्यवाही टीम में हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार,कांस्टेबल कुलदीप सिंह,सुशील कुमार,महिला कांस्टेबल रूकमणी और कांस्टेबल प्रेमचंद शामिल थे।
—————————–
हथियार और डोडा पोस्त सप्लायरों को दबोचा
बीकानेर। नोखा पुलिस ने गुरूवार की रात इलाके में नाकाबंदी के दौरान अलग अलग कार्यवाही कर हथियार और डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को गिरफ्त में लिया सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नाकाबंदी के पुलिस ने संदिग्ध नजर आने पर युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास देशी कट्टा बरामद हो गया। गिरफ्त में आया आरोपी प्रताप सिंह राजपूत पुत्र स्व.सुरजन सिंह गांव का सिंधू का निवासी है,जो कस्बे में किन्ही बदमाशों को देशी कट्टा बेचने के लिये आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर बंद हवालात कर दिया। कार्यवाही में एसआई भोलाराम ,एएसआई सौभाग्यसिंह ,कांस्टेबल मूलाराम भी शामिल थे। कड़ी नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध नजर आने पर एक युवक को निगरानी में लेकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से करीब आधा किलो डोडा पोस्त बरामद हो गया। आरोपी दिलीप सिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत मूलरूप से गांव सिंधू हाल जोरावरपुरा नोखा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से डोडा पोस्त बिक्री के साढे ग्यारह हजार रूपये भी बरामद किये है। सीआई ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपी पर पुलिस पिछले कई दिनों से निगरानी रखे हुए थी। पुलिस उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ उसके साथ डोडा पोस्त की सप्लाई से जुड़े लोगों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Author