बीकानेर,शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को कपिल क्रीड़ा मैदान में मुरली पुरोहित की स्मृति में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत की।
शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला ने कहा कि मुरली पुरोहित स्वयं वॉलीबॉल, बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे। उनकी स्मृति में खेल का यह आयोजन सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने कहा युवा खिलाड़ी, लक्ष्य निर्धारित करें और बेहतर परिणाम के लिए कठोर परिश्रम करें।
आयोजन समिति के सचिव बालमुकुंद पुरोहित बताया कि मुरलीधर पुरोहित की स्मृति में आयोजित वॉलीबॉल मैच का फाइनल मुकाबला गुरुमंडल क्लब एवं चेतन महादेव क्लब के बीच खेला गया।
इस दौरान नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, निगम में नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, विजय आचार्य,सीओ सिटी दीपचंद, नारायणदास पुरोहित, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, गोविंद पुरोहित, नवरतन व्यास, घनश्याम रंगा, हुकुमचंद ओझा, आनंद जोशी, गौरीशंकर किराडू, कैलाश पुरोहित, दीपक कल्ला आदि मौजूद रहे।