Trending Now




बीकानेर,स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय एवं आत्मा परियोजना के सयुंक्त तत्वावधान में 27 से 29 मार्च तक ‘पोषक अनाज-समृद्ध किसान’ विषय पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय किसान मेले की तैयारियों को बुधवार को अन्तिम रूप दिया गया।
विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. सुभाष चन्द्र ने बताया कि कुलपति डॉ.अरुण कुमार ने मेले के लिए गठित समितियों के समन्वयकों के साथ मेला स्थल का भ्रमण किया। तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रसार शिक्षा निदेशक ने बताया कि मेले में कृषि, पशुपालन और कृषि यंत्रों की लगभग 90 स्टाल्स लगाई जाएंगी। मेले में विशेष रूप से मोटे अनाजों के लाभ तथा उत्पादन प्रदर्शन, उन्नत बीज, मशरूम, मधुमक्खी पालन, सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों तथा कृषि यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Author