Trending Now




बीकानेर,राजस्थान की संस्कृति में अनेक लोकनाट्य त्यौहार प्रसिद्ध माने जाते है । होलिका दहन के अगले दिन से ही शुरू होने वाला गणगौर लोक नाट्य पर्व उन्ही में से एक है , गणगौर की विभिन्न प्रस्तुतियों में एक बासो का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया जाता है ,ऐसा ही एक आयोजन तिवाड़ी परिवार ( शांति निवास ) में आज हुआ जिसकी तैयारिया कुछ दिन पूर्व ही शुरू कर दी थी ।

बासे मैं आसपास की सभी महिलाओं ने भाग लिया , जहाँ लोक गणगौर गीतों व नृत्य द्वारा बासे की प्रस्तुतियां बड़े उत्साह के साथ हुई ।
बासे में शांति देवी तिवाड़ी ,शांता देवी तिवाड़ी , शिल्पा पारीक ( तिवाड़ी ) रितु दवे , अर्चना दवे ,सारदा देवी , ज्योति पारीक ,
सिमा शर्मा , मधु जोशी , गायत्री देवी व आसपास की सभी महिलाओं ने भाग लिया ।

महिलाओं से साक्षात्कार का कार्य प्रसिद्ध रंगकर्मी , लेखक शोधकर्ता विनोद पारीक ने किया जो कि गत एक वर्ष से गणगौर विषय पर शोध का कार्य कर रहे हैं ।

Author