Trending Now












बीकानेर,बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर को राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एव विशिष्ट सचिव ने इसी सप्ताह नोटिस जारी कर नगर निगम में सचिव श्रीमती हंसा मीणा को जाति सूचक गाली देने, धमकाने, सबूतों को खुर्द बुर्द करने के आरोपों का सात दिन में जवाब मांगा है। इस प्रकरण की आयुक्त नगर निगम ने जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी थी। राज्य सरकार ने धारा 39 राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 में कार्रवाई प्रस्तावित की है। स्पष्टीकरण के आधार पर महापौर के खिलाफ अप्रैल माह में कार्रवाई संभावित है। बीकानेर महापौर सुशीला कंवर और आयुक्त गोपाल राम बिरधा का विवाद भी प्रदेश में सुर्खियों में आ रहा है। आयुक्त ने नगर निगम सचिव हंसा मीणा के साथ महापौर और उनके सहयोगियों के व्यवहार की पुलिस रिपोर्ट, उनके स्तर पर जांच रिपोर्ट निदेशक स्वायत्त शासन विभाग को भेजकर महापौर के निलंबन की अनुशंसा की थी। इस विवाद में निगम में कार्मिकों के दो गुट बन गए थे। अभी भी निगम में महापौर, आयुक्त और सचिव के बीच विवादों के चलते माहौल अच्छा नहीं है। राज्य सरकार से नगर निगम बीकानेर में प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के लिए उचित और न्यायपूर्ण कार्रवाई वांछित है अन्यथा तो लगता है सरकार की व्यवस्थाएं मृतप्राय है।

Author