Trending Now




बीकानेर,सीजीपीए 8.7 स्कोर के साथ हासिल किया पहला स्थान वो जमाना अब लद गया जब लोग बेटी को बोझ समझते थे। आज बेटियां वास्तव में अपने माता-पिता के लिए गौरव से कम नहीं।इस बात को सार्थक किया है गुरुग्राम पुलिस के सब इंस्पेक्टर देवी चरण रावत की बेटी वत्सला रावत ने जिसने मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ अपनी स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय से वत्सला रावत को सीजीपीए 8.7 मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ अपनी स्ट्रीम में पहला स्थान प्रथम स्थान हासिल करने पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और राष्ट्रीय प्रत्यापन बोर्ड के अध्यक्ष कृष्ण किशोर अग्रवाल ने डिग्री और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। वत्सला के पिता सब इंस्पेक्टर तो माता गृहिणी हैं, जिन्होंने बेटी का हर पग पर साथ देकर उसे प्रेरित किया।

वत्सला को मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल मिलने की जानकारी जैसे ही उनके पड़ोसियों और रिश्तेदारों को मिली तो बधाई देने वालों का उनके पुलिस लाइन गुरुग्राम स्थित घर पर तांता लग गया। बेटी की हौसला अफजाई करने के लिए जानकार, रिश्तेदार गुरुग्राम के पुलिस लाइन स्थित सब इंस्पेक्टर देवी चरण रावत के घर पहुंचे और बेटी को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

डीसी रावत की बेटी हरियाणा से राजस्थान के बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ सीजीपीए 8.7 स्कोर हासिल करने वाली वो छात्र है, जिसने स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

Author