Trending Now




बीकानेर,आईजी कार्यालय को अभय कमांड सेंटर से जोड़ दिया गया है। अब आईजी अपने कक्ष में बैठकर चारों जिलों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। अभय कमांड सेंटर में पहले केवल बीकानेर जिले की तस्वीर दिखाई देती थी, लेकिन अब इसे चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से भी जोड़ दिया गया है।इन चारों जिलों पर एक साथ नजर रखी जा सकेगी। इसका कनेक्शन भी आईजी कार्यालय में दे दिया गया है। इससे पुलिसकर्मियों की गतिविधि का पता चल सकेगा साथ ही घटना को लाइव भी देखा जा सकेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा कानून व्यवस्था बनाए रखने में होगा।

आईजी खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। घटना को देखते ही एसपी से लेकर बीट कांस्टेबल तक सीधे बात कर सकेंगे। अभी यह सुविधा सिर्फ आईजी कार्यालय को ही मिली है। एसपी के पास यह सुविधा नहीं है। उन्हें घटना स्थल देखने या धरना, प्रदर्शन देखने के लिए केंद्र पर ही जाना होगा।

अब चारों जिलों पर नजर रखना आसान हो गया है। एक बटन से चारों जिलों की तस्वीर स्क्रीन पर आ जाएगी। इसमें बीट कांस्टेबलों की संख्या भी दिखाई देगी।

Author