Trending Now












बीकानेर, विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा मुख स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे जांच व जागरण गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार व मंगलवार को देशनोक चिकित्सालय में विभिन्न गतिविधियाँ की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक तथा महात्मा गांधी राजकीय दुग्गड़ विद्यालय, देशनोक में मुख स्वास्थ्य स्क्रीनिंग शिविर लगाकर दन्त चिकित्सक डॉ. रोचक सोनी तथा डेंटल हाइजीनिस्ट संजय शर्मा द्वारा मुख स्वास्थ्य जांच की गई। देशनोक चिकित्सालय में 88 मरीजों तथा दुग्गड़ विद्यालय में 144 बच्चों की मुख स्वास्थ्य जांच की गई। उन्हें ब्रशिंग की सही तकनीक की जानकारी भी दी गई। इस शिविर में बच्चों-बड़ो को मुँह में होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचने के उपाय के बारें में बताया गया।

गुटखा के विरुद्ध चिकित्सा विभाग के नवाचार “मुँह है या डस्टबीन” नामक संदेश दिया गया। इस शिविर में डॉ. मनोज गुप्ता चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, अशोक कुमार चौधरी प्रधानाचार्य, सवाई सिंह चारण अध्यापक, जगदीश दान अध्यापक, किरण कंवर एवं संतोष जाट आशा सहयोगिनी आदि ने सहयोग दिया। सभी उपस्थित जनों को मुख्य स्वास्थ्य संबंधी शपथ भी दिलाई गई।

Author