बीकानेर,राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के प्राइवेट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं दो दिन से राजधानी जयपुर में प्रदर्शन कर रहे प्राइवेट डॉक्टर्स पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं और वाटर केनन द्वारा पानी की फटकार लगाई इसमें कई डॉक्टर घायल हो गए कई डॉक्टर्स के कपड़े फट गए महिला डॉक्टरों के साथ बदतमीजी की गई इस घटना के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मौजूदा तानाशाह गहलोत सरकार में सत्ता का दंभ अपने चरम पर है सरकार से असहमत हर आवाज को लाठी से दबाने की कोशिश हो रही है.किसानों, युवाओं और वीरांगनाओं पर लाठीचार्ज के बाद डॉक्टरों पर भी लाठीचार्ज किया गया जनता सब देख रही है और बहुत जल्द जवाब भी देगी, जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा जयपुर में डॉक्टरों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करता हूं सरकार को तानाशाही रवैया अपनाने के स्थान पर डॉक्टरों के साथ वार्ता करके उनका समाधान निकालने की जरूरत है मगर गहलोत सरकार सत्ता के दम पर इस तरह हर आंदोलन को लाठी से कुचलने का प्रयास करती है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है लाठीचार्ज के इस पूरे मामले में राजस्थान सरकार को त्वरित प्रभाव से दोषी पुलिस अफसरों व पुलिस कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए, महामंत्री नरेश नायक ने कहा चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है पर प्रदेश की जनविरोधी सरकार ने विधानसभा के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों पर पुलिस से लाठीचार्ज करवाकर निंदनीय कृत्य किया है, महामंत्री अनिल शुक्ला ने कहा ये समस्याएं कांग्रेस सरकार की ही देन हैं राजस्थान ने केंद्र की आयुष्मान योजना लागू नहीं की और दिखावे के लिए अपनी जो योजना लाई वह मरीजों व अस्पताल दोनों के लिए समस्या बन गई है अब सुनने-समझने के बजाय डॉक्टरों पर लाठियां चलवा रही है भाजपा नेता हनुमान चावड़ा, कौशल शर्मा, जतिन सहल, भूपेंद्र शर्मा, विक्रम भाटी, सांगीलाल गहलोत, नरसिंह सेवक, जेठमल नाहटा, कमल आचार्य, विनोद करोल ने कहा गहलोत सरकार के इस अहंकार और दमनकारी नीतियों का प्रदेश की जनता उचित जवाब देगी।
मोहन सुराणा,जिला महामंत्री, भाजपा बीकानेर।