बीकानेर,लूणकरणसर. सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के अलोदा ककंरालिया बीरमाना खिलेरिया खोखराणा लालेरा खियेरां व भांदवा मे हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत ग्रामीणो को कांग्रेस की रीति नीति के बारे में बताया ।
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान गांव ढाणी तक आमजन के कल्याण को लेकर काम हुआ है. बात चाहे शिक्षा की करें या पेयजल अथवा विद्युत एवं सड़क सुविधाओं की, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशील सोच के चलते हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने पर काम हुआ है बेनीवाल ने ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गांव और गरीब की कल्याण की सोच रखी है. देशवासियों को सामाजिक समरसता, एकता व अखंडता का संदेश दिया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा इसी संदेश को लेकर निकाली गई थी.उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देशवासियों के बीच आपसी वैमनस्य स्थापित करने वाली ताकतों से हमें लड़ना होगा और इसमें जीत भी हासिल होगी जब हम सब मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे.
कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाते हुए आमजन के कल्याण को लेकर गांवो में विभिन्न तरह के विकास कार्य करवाए हैं.
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष फ्तराम गोदारा खोखराणा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल गोदारा पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश गोदारा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशन नायक शिक्षक प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम ज्याणी पूर्व सरपंच सुखाराम रेगर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रेवंतराम गोदारा उपसरपंच रजीराम गोदारा गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरि लेघा परताराम मेघवाल पूर्व उपसरपंच पूर्णाराम बिजारणिया अमराराम मेघवाल राधाकिशन रेगर हेमाराम भादू सुरज राम भादू पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।