बीकानेर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक एसेसमेंट टेस्ट में जिले के 18114 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें 8263 पुरुष एवं 9851 महिलाएं शामिल हुए I अत्यंत उत्साह एवं रूचिकर माहौल में 800 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर युवा, प्रौढ, वृद्ध एवं महिला परीक्षार्थी ने बड़ी संख्या में परीक्षा में उपस्थित हुए I परीक्षा को लेकर शहरी एवं ग्रामीणों इलाक़ों में भारी उत्साह देखा गया I सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे I उल्लेखनीय है कि जिले के सभी नौ ब्लॉक मुख्यालयों पर यू डायस में पंजीकृत विद्यालयों में सृजित परीक्षा केंद्रों के लिए सर्वेक्षण पश्चात असाक्षर लोगों को पंजीकृत किया गया और फॉर्म भर कर उनको ऑनलाइन किया गया I जिला कलेक्टर ने उप खंड अधिकारियों एवं ब्लॉक साक्षरता मिशन प्राधिकरण अध्यक्षों को इस महत्त्वपूर्ण परीक्षा के संचालन का दायित्व सुपुर्द कर परीक्षा की जिम्मेदारी दी I
रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में विशेष रूप से महिलाओं ने उत्साह के साथ समारोह पूर्वक भाग लिया I इस आयोजन के लिए सभी प्रधानाचार्यों ने अपने स्टाफ सहित रविवार को भी विद्यालय खुला रख कर समुचित ढंग से परीक्षा आयोजित की I जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी हेतराम सारण ने बताया सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं ब्लॉक समन्वयकों ने कंट्रोल रूम के माध्यम से इस आयोजन की मॉनीटरिंग की और लगातार संपर्क में रह कर समस्याओं का समाधान किया I सारण ने बताया कि जिले को कुल 16 हज़ार परीक्षार्थियों का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरुद्ध कुल 18114 असाक्षर परीक्षा में बैठे जो लक्ष्य का 112.5 प्रतिशत है I बीकानेर सेंट्रल जेल के अधीक्षक आर. अनंतेश्वरवरन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 78 बंदी इस परीक्षा में शामिल हुए जबकि उप कारागृह नोखा से 2 असाक्षर बंदियों ने परीक्षा में भाग लिया I परीक्षा संचालन के लिए जिला स्तर पर दिनेश बिश्नोई, अरिहंत सुराना, किशोर कुमार, प्रदीप राजपुरोहित, अशोक सोनी,सुनीता सियाग ने कार्य निष्पादन किया वहीँ बीकानेर ब्लॉक में राजबाला रावत, नोखा में उर्मिला कडवा,खाजुवाला में दिलीप शर्मा, पुगल में प्रभु दयाल मूँड, लूनकरनसर में पूनम चंद वर्मा,बजू में भँवर लाल बिश्नोई, पांचू में शिवकुमार,श्री डूंगरगढ में नवरतन राजपुरोहित एवं कोलायत में कपिल कुमार सेन ने परीक्षा कार्य का संचालन किया I