Trending Now












बीकानेर,मिशन रोशनी(नशा मुक्ति महा अभियान) के तहत रविवार को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक जयनारायण व्यास कॉलोनी के आई.टी.आई. सर्किल सेक्टर नं. एक में स्थित वरदार अस्पताल में निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर आयोजित किया गया। शिविर संयोजक मनोचिकित्सक डॉ.सिद्धार्थ असवाल ने अपनी टीम के साथ शनिवार को वृद्ध आश्रम सहित अनेक स्थानों पर जन सम्पर्क किया तथा रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया।

सोफिया स्कूल के पास स्थित शांति निवास वृद्ध आश्रम में प्रभारी सिस्टर मैरिन एस.डी. के आग्रह पर वृद्ध महिलाओं व पुरुषों के विभिन्न मानसिक रोगों की जांच कर उन्हें दवाईयां व परामर्श दिया। रविवार को आयोजित होने वाले शिविर में डोडा पोस्त, अफीम, शराब,गांजा, स्मेक, एम.डी., चिट्ढा, कॉरिक्स, फोर्टवीन, एल्प्राजोलम, फीनरगन,इंजेक्शन, बीडी., सिगरेट, तम्बाकू, का नशा बिना भर्ती हुए आसानी से छुड़ाने का परामर्श दिया जाएगा। शिविर में डेंटल सर्जन डॉ.पारुल यादव, क्लिनिकल खुशबू सुथार, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.शिव शंकर स्वामी सेवाएं देंगे। शिविर वरदान अस्पताल व एन.आर.असवाल चेरिटेबल संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

Author