Trending Now












बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मंडल के विभिन्न रेल मार्गों पर अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में टिकट चेकिंग दल द्वारा सघन टिकट चेकिंग की जा रही है।
शुक्रवार दिनांक 17.03.2023 को मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर- सूरतगढ़ -हनुमानगढ़- भटिंडा -भिवानी को बेस रखकर टिकट चेकिंग की गई गई। इस चेकिंग में कुल 286 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए जिनसे जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 89260/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस दल में बीकानेर के अतिरिक्त सूरतगढ़, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और भिवानी के कुल 14 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। दूसरे दल का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री राजेश सिंह ने किया । इस दल ने चुरू को बेस रख कर बीकानेर -रतनगढ़- चूरू- रेवाड़ी रेल मार्ग में टिकट चेकिंग कर 179 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए जिनसे जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 67165/- रुपए का राजस्व प्राप्त किया।
इस तरह शुक्रवार को चेकिंग में कुल 465 प्रकरणों से रेलवे को 1,56,425 रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ। शुक्रवार की चेकिंग में गाड़ी संख्या 22997 झालावाड़ -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 09749 सूरतगढ़ -बठिंडा पैसेंजर, 19226 जम्मू तवी -जोधपुर एक्सप्रेस, 19225 जोधपुर -जम्मू तवी एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस सहित कुल 44 ट्रेनों चेकिंग की गई।चेकिंग अभियान में ट्रेनों में साधारण चेकिंग के अतिरिक्त स्टेशनों के बीच ट्रेन रोक कर भी टिकट चेकिंग की गई। इसमें मुख्य रूप से टीटीई द्वारा ट्रेन में सामान्य टिकट चेकिंग के दौरान पाई जाने वाली अनियमितताओं और विशेष चेकिंग दस्ते द्वारा किए गए निरीक्षण के साथ टीसी द्वारा स्टेशनों पर की गई टिकट चेकिंग शामिल है।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत रेल टिकट लेकर निर्धारित कोचों में ही यात्रा करें।

Author