Trending Now












बीकानेर,नोखा की ग्राम पंचायत लालमदेसर छोटा में उपखण्ड अधिकारी कल्पित श्योराण व विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी के निर्देशन में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके नोखा उपखण्ड में पाँचवां स्थान प्राप्त किया है।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि गांव में गांव के 194 परिवारों का ई-मित्र के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों ने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है, उनसे प्रेरणा लेकर शेष बची पंचायतों को भी लक्ष्य हासिल करना चाहिए। इस कार्य में सरपंच किस्तुरी देवी, पंचायत प्रभारी पंचायत समिति के सहायक अभियंता रीटा कुरड़िया, ग्राम विकास अधिकारी राजुराम गोदारा, आशा सह‌योगी सुशीला, एएनएम अमिता चौधरी, ई-मित्र संचालक भरताराम, रामप्रताप, सुखराम ढाल, सहायिका पन्नी देवी का सहयोग सहरानीय रहा। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सांवतराम गोदारा ने ग्राम वासियों का आभार जताया।
इससे पूर्व नोखा के सीलवा, सिंजगुरु, गजरूपदेसर,
तथा सोमलसर में भी शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

Author