Trending Now












बीकानेर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान की गई घोषणाओं में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को एक बार अनेक सौगातें मिली हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा हदां को पंचायत समिति के रूप में क्रमोन्नत करते हुए क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। वहीं श्रीकोलायत में जलदाय विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार हदां में विद्युत विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय बरसिंहसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है। वहीं बज्जू में नए कन्या महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा भी की गई है। इसी प्रकार देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में आधारभूत विकास कार्य करवाने का प्रावधान भी किया गया है। इससे क्षेत्र में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्यकाल के अब तक के सभी बजट भाषणों में श्रीकोलायत विधानसभा को घोषणाओं में सबसे ऊपरी पायदान पर रखा है। वहीं क्षेत्र में इन घोषणाओं का सर्वाधिक क्रियान्वयन भी हुआ है, जिससे आमजन का जीवन स्तर सुधरा है और उन्हें बेहद लाभ हुआ है।

Author