Trending Now












बीकानेर,राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी की तरफ से पांच प्रस्ताव पारित किये जाने के साथ इस साल राजस्थान समेत अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन किया गया। इस मौके पर चिराग पासवान ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लोजपा (रामविलास) का गौरव बढ़ाने वाले विधायकों को भी सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाते हुए पार्टी मेंयुवाओं को तरजीह देते हुए युवा परिषद के गठन की बात को प्रमुखता से कही । बैठक में लोजपा के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिये पार्टी का ऐजेंडा घोषित करने के साथ राजस्थान में सदस्यता अभियान के तहत पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और प्रदेश में दलितों,अल्पसंख्यकों और शोषित वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलन्द करने का आव्हान किया। मुगल ने पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान में आयोजित करने का सुझाव भी दिया। बैठक में लोजपा (रामविलास ) राजस्थान प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार,बीकानेर जिला अध्यक्ष कुलदीप तंवर भी शामिल हुए।

Author