Trending Now




बीकानेर, कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।इस साल मार्च के महीने में पांच दिनों में पांच मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक को पीबीएम अस्पताल के डी वार्ड आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पीबीएम अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में भादरा का एक मरीज भर्ती था। किडनी में गांठ के लिए उनका ऑपरेशन होना है। जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया। मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसी तरह टीबी अस्पताल में भर्ती एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आया। उन्हें गुरुवार को डी वार्ड आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों का कहना है कि मरीज खतरे से बाहर है। इसी तरह नापासर से एक और देशनोक से दो मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. देशनोक में दादी और उनके तीन साल के पोते को कोरोना हुआ है। तीनों को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। इस साल मार्च में पांच दिन में पांच मामले कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। लेकिन फिलहाल पीबीएम अस्पताल में कोरोना से निपटने की कोई तैयारी नहीं है। क्योंकि एमसीएच कोविड अस्पताल को कोरोना को अलविदा मानते हुए बंद कर दिया गया है। सरकार और दानदाताओं के दिए करोड़ों के उपकरण धूल फांक रहे हैं। पीबीएम प्रशासन ने एक बार लगने वाले डी वार्ड को कोरोना मरीजों के लिए अलग कर दिया है। डी वार्ड का आईसीयू हाल ही में बनकर तैयार हुआ था। इसमें इन्फ्लूएंजा के गंभीर मरीजों को रखा जा रहा था। अब कोरोना मरीजों को रखा जाएगा।

Author