Trending Now




बीकानेर,नगर निगम में जब से भाजपा का बोर्ड बना है तब से विवादों में रही महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की अब कभी भी विदाई हो सकती है। इसको लेकर पार्टी शीर्षस्थ नेताओं व संघ के प्रमुख नेताओं की पिछले दिनों जयपुर में एक बैठक भी हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है। सूत्रों के अनुसार महापौर के लिये भाजपा ने नया नाम भी तय कर लिया है जो महिला है। सूत्रों के अनुसार पार्षद सुमन छाजेड़ को महापौर बनाया जा सकता है, इस नाम को लेकर पार्षदों से सहमति भी ली गई है। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ पार्टी व संघ के शीर्षस्थ नेताओं के बीच हुई वार्ता में पार्षद सुमन छाजेड़ को पार्टी महापौर के रूप में प्रोजेक्ट कर शहर में धूमिल हो रही छवि को सुधारने का प्रयास किया जा सकता है। हालांकि राजनीति विशेषज्ञों का मानना है कि पार्टी ने इस फैसले से एक तीर से दो शिकार करने की योजना बनाई कि पार्टी के लिये बीकानेर पूर्व से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे वैश्य समाज के नेता को पटखनी देने की भाजपा यह खेल खेलने की तैयारी में है। अब देखना है कि भाजपा महापौर बदलने की कार्यवाही का फैसला कब तक लेती है। सूत्रों के अनुसार नये संवत में भाजपा बोर्ड की महापौर बदली जा सकती है। बता दें कि जयपुर में हुई बैठक में पार्टी के संगठनात्मक पदाधिकारियों के अलावा मेघवाल के विश्वसनीय नेता भी मौजूद

Author