
बीकानेर,तृतीय श्रेणी शिक्षको के जल्द तबादले करवाने के लिए जारी तबादला क्रांति यात्रा बीकानेर पहुंची। शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने कहा की राज्य सरकार के शिक्षा विभाग में प्रबोधक व शिक्षको से 18 माह पूर्व अगस्त 2021 में तबादले हेतू शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए जिसमें राज्य भर से 85 हजार से अधिक शिक्षको ने तबादले हेतु आवेदन किए। साथ ही टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र के निवासियों से विकल्प पत्र भी भरवाएं गए। लेकिन अठारह माह बाद भीं सूची जारी नहीं हुई ।जिससे आवेदन करने वाले शिक्षक लम्बे समय से तबादले का इन्तजार कर रहे है ओर इन्हें लगा कि सरकार ने लंबे समय बाद आवदेन लिए है जल्द ही घर के पास जाने का मौका मिलेगा। लेकीन ये सपना ही बनकर रहता दिख रहा है। तबादले करवाने की मांग को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल हजारों शिक्षकों के साथ 23 मार्च को शहीद स्मारक जयपुर में सत्याग्रह करेंगे। सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद से मुलाकात करके तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले जल्द करवाने को लेकर रणनीति बनाई। इस अवसर पर सलावद ने दादरवाल का माला पहनाकर स्वागत किया। दोनो शिक्षक नेताओं ने कहा की राज्य सरकार ने सभी वर्गो के बंफर तबादले किए है तो राज्य सरकार को तृतीय श्रेणी शिक्षको के भी तबादले जल्द करने चाहिए।इस प्रकार से तृतीय श्रेणी शिक्षको के साथ किया जा रहा दोगला व्यवहार सहन नही किया जाएगा।