बीकानेर,लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में कृषि व पशुपालन पर बोलते हुए सरकार की उदासीनता व कागजी घोषणाओं पर रोष जताया. विधायक ने कहा कि कृषि-पशुपालन किसानों का मुख्य धंधा है, लेकिन सरकार की उदासीनता और नापाक मंशा साफ नजर आ रही है.
पिछली भाजपा सरकार के फैसले केसीसी किसानों के लिए वरदान साबित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर 6 महीने में केसीसी का रोलओवर रोक कर किसानों को राहत दी.
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि लूणकरणसर में वर्ष 2020 और 2021 में खरीफ के लिए 126 करोड़ 107 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है. जीएसएस नहीं बनने से किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ता है। विधायक ने लूणकरणसर में मिनी फूड पार्क खोलने की भी मांग की। उन्होंने प्रभारी मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बीकानेर में भ्रष्ट अधिकारी बैठे हैं, इसलिए बीकानेर नहीं आते हैं. डिग्गी निर्माण में लॉटरी सिस्टम को बंद कर प्राथमिकता के आधार पर काम कराने की भी मांग की गई। लूणकरणसर में डिगर निर्माण की 6500 फाइलें लंबित हैं लेकिन केवल 1110 का ही लक्ष्य रखा गया है।
बीकानेर में सोलर में साढ़े दस हजार फाइलें पेंडिंग हैं, पिछले 4 साल से 5 एचपी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. जालौद में सब्सिडी बढ़ाई गई है लेकिन पिछले 4 साल में बीकानेर में एक भी जलहौद टारगेट नहीं दिया गया। लूणकरणसर स्थित सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय के कार्यालय ने भी महाजन के लूणकरणसर में कृषि मंडी खोलने की मांग की. कृषि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक हैं लेकिन खेतों से कोई फायदा नहीं होता क्योंकि वह अपने कमरों से बाहर नहीं निकलते।