बीकानेर, नाहटा पंचायती प्रन्यास तथा अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ की ओर से श्री आदिश्वर जी मंदिर, नाहटा मोहल्ला में प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक बड़े ही धूमधाम से मनाया । प्रन्यास के अध्यक्ष दौलत राम (लाल जी) नाहटा ने बताया की प्रातः 7:00 बजे भगवान का प्रक्षाल किया गया और प्रातः 7:30 बजे स्नात्र पूजा की गयी।
महासंघ के अध्यक्ष संजय कोचर ने बताया कि प्रातः 8:00 बजे शांति धारा अभिषेक के द्वारा अखंड अभिषेक किया गया। संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीष नाहटा ने बताया कि परम पूज्या विचक्षण ज्योति प्रवर्तिनी महोदया चंद्रप्रभा श्री जी म.सा. की सुशिष्या प्रखर व्याख्यात्रि परम पूज्या चंदनबाला श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा की निश्रा में यह आयोजन किया गया। महासंघ के सचिव भूपेंद्र बैद के अनुसार शांति धारा अभिषेक का विधि विधान बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ , भक्ति और भाव के साथ श्री मनोज बैद ने संपन्न करवाया । महासंघ के उपाध्यक्ष मनोज कोचर एवं विनीत नाहटा ने बताया की अभिषेक के तत्पश्चात महेंद्र बरड़िया ने सजोड़े शांति कलश में प्रमुख रूप से भाग लिया। लालजी नाहटा के अनुसार दोपहर 1:00 बजे से सिद्धचल जी की पूजा की गई तथा सायं 7:00 बजे 108 दीप की महाआरती रखी गई है । इन सभी आयोजनों में सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से रतनलाल नाहटा, निर्मल पारख, किशोर कोचर, सुरेंद्र बद्धानी, तिलोक कोचर, महेंद्र कोचर, हीरालाल दफ्तरी, गुलाब बोथरा, अभय कोचर, अनिल बांठिया, मनोज बहादुर सिंह कोचर ,सत्येंद्र बैद, प्रदीप बांठिया, राहुल कोचर, जितेंद्र कोठारी, राजेंद्र कोचर, जितेंद्र नाहटा, विमल कोचर, अभियंत कोचर, गौरव सावनसुखा, अमित कोचर, अनिल सुराणा, धवल नाहटा ,प्रमोद गुलगुलिया, दीपक बछावत आदि एवं सैकड़ों पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया।